Tattvan ने कानपुर में किफायती और सुलभ हैल्थोकेयर सुविधा प्रदान करने के लिए नया सेंटर लॉन्चर किया 

Tattvan store in kanpur

Sep 20, 2023 - 13:14
Sep 20, 2023 - 13:17
 0  15
Tattvan ने कानपुर में किफायती और सुलभ हैल्थोकेयर सुविधा प्रदान करने के लिए नया सेंटर लॉन्चर किया 
Tattvan ने कानपुर में किफायती और सुलभ हैल्थोकेयर सुविधा प्रदान करने के लिए नया सेंटर लॉन्चर किया 


कानपुर: भारत के अग्रणी टेलीमेडिसिन प्रदाताओं में से एक तत्व न ई-क्लीेनिक्सं ने कानपुर,उत्तभर प्रदेश में अपना नया सेंटर लॉन्च  करने की घोषणा की है। यह कंपनी द्वारा उन्नुत स्वातस्य् प  सेवाओं को दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाने की विस्ताहर योजना का हिस्सां है और इसके कारोबार के तहत् महत्वरपूर्ण उपलब्धि है। 

तत्वसन ई-क्लीवनिक्सउ का नया सेंटर – शिव कृपा मेडिकल एंड सर्जिकल समुदाय के स्तिर पर उन्नसत, किफायती स्वाकस्य्का  सेवाओं की कमियों को दूर करने के लक्ष्यत को ध्यासन में रखकर खोला गया है। इस सेंटर में, अत्या्धुनिक टेलीमेडिसिन टैक्नोसलॉजी की मदद से एक्सेपर्ट डॉक्ट रों के साथ कंसल्टेसशन, डायग्नॉउस्टिक सेवाओं और दवाओं आदि को उपलब्धद कराया जाएगा। 

इस अवसर पर, आयुष मिश्रा, मुख्यि कार्यकारी अधिकारी, तत्व‍न ई-क्ली निक्सप ने कहा, ''हम कानपुर में अपना नया सेंटर पेश करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं,जो कि स्तररीय स्वातस्य् ई  सुविधाओं को सभी के लिए सुलभ बनाने के हमारे लक्ष्य  को आगे बढ़ाएगा और बिना भौगोलिक दूरियों के स्वा स्य्भ   सेवाएं मुहैया कराएगा। टेलीमेडिसिन टैक्नो्लॉजी का लाभ उठाते हुए,हम दूरदराज के इलाकों में रहने वाले मरीज़ों के लिए चिकित्सा  सेवाएं सुलभ बनाएंगे और उन्हेंी अनुभवी मेडिकल प्रोफेशनल्से से कनेक्टए करेंगे ताकि उन्हें  समय पर आवश्यनकतानुसार स्वाएस्य् ि  सेवाएं मिल सकें।'' 

शिव कृपा मेडिकल एंड सर्जिकल की ओनर सुश्री दीक्षा परवाल ने इस बारे में कहा, ''हम कानपुर में हैल्थएकेयर सुविधाओं तक पहुंच में सुधार लाने के लिए काम करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। यह पार्टनरशिप अत्या धुनिक मेडिकल केयर उपलब्धक कराने की दिशा में बढ़ाया गया महत्व।पूर्ण कदम है। उन्नहत गुणवत्ताक वाली उपचार सेवाओं तथा क्रिएटिव हैल्थ केयर सॉल्यू शंस को उपलब्धर कराने की तत्वुन की प्रतिबद्धता हमारे अपने आदर्शों के अनुरूप है। हम मिलकर, कानपुरवासियों के लिए किफायती कीमतों पर हैल्थवकेयर सॉल्यूाशंस उपलब्धअ कराएंगे। हम तत्वगन के साथ इस पार्टनरशिप की सफलता को लेकर काफी आशावान हैं जो मरीज़ों की सेहत और उनकी वैल-बींग में सुधार लाने में मददगार साबित होगी।'' 

तत्व न ई-क्ली निक्स  भारत में टेलीमेडिसिन के क्षेत्र में क्रांति का सूत्रपात करने के अग्रिम मोर्चे पर रही है जो पारंपरिक हैल्थीकेयर डिलीवरी की चुनौतियों से निपटने के लिए टैक्नोमलॉजी के इस्तेीमाल पर जोर देती है। देशभर में अपने सेंटर्स के लगातार बढ़ते नेटवर्क के जरिए, कंपनी भारत की विशाल और विविधतापूर्ण आबादी के लिए लगातार बढ़ रही हैल्थतकेयर जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है। 

कानपुर में शिव कृपा मेडिकल एंड सर्जिकल सेंटर का लॉन्च  वास्तकव में, शहरवासियों के लिए स्वाुस्य्ा   सेवाओं में सुधार लाने के तत्वसन ई-क्ली,निक के दृढ़ संकल्पोंि का परिणाम है। हैल्थरकेयर के क्षेत्र में कंपनी की आधुनिक पहल ने देश में हैल्थयकेयर के परिदृश्यी को नए सिरे से परिभाषित किया है। हम समुदाय के स्तीर पर इस नए सेंटर के रचनात्मईक प्रभावों को देखने के लिए उत्सुकक हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow