टीआरसी कॉलेज फार्मेसी विभाग में टेबलेट वितरित की गई

टीआरसी कॉलेज के फार्मेसी विभाग में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अगस्त 21, 2024 - 16:20
 0  9
टीआरसी कॉलेज फार्मेसी विभाग में टेबलेट वितरित की गई
टीआरसी कॉलेज फार्मेसी विभाग में टेबलेट वितरित की गई

उतार प्रदेश। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत निःशुल्क टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम सतरिख कस्बे में स्थित टीआरसी कॉलेज, फार्मेसी विभाग में धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (पूर्वी उत्तर प्रदेश) श्रीमान घनश्याम शाही जी, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में प्रबंधक डॉ रंजन मिश्रा तथा संरक्षक के रूप में बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ सुचिता चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य शुभम तिवारी एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए फार्मा जगत में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया, फार्मा उद्योग में दवाओं के उत्पादन, खोज एवं विकास, गुणवत्ता नियंत्रण, अनुसंधान एवं विकास, स्वास्थ्य शिक्षा एवं मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल आदि बिंदुओं पर मार्गदर्शन किया। साथ ही उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने एवं उसकी सुरक्षा करने की शपथ भी दिलाई गई।

इस क्रम में प्रबंधक डॉ रंजन मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को टैबलेट के सही उपयोग एवं डिजिटलाइजेशन की वर्तमान उपयोगिता से अवगत कराया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित करने का कार्य सम्पन्न हुआ।

टैबलेट पाकर विद्यार्थी उत्साहित दिखे। आशीष सिंह, प्रबोध सिंह, अंजलि सिंह, अर्चना तोमर, काजल राठौड़, राहुल, उबैद, सुधीर, अमित, अभिषेक, अनुरागिनी, अमृता, पवन, हुजैफा, अदीबा, डॉ. गिरजा शंकर, डॉ. प्रमोद, डॉ. प्रत्यूष, रंजीत वर्मा कार्यक्रम में दिबानाज़, कविता चौधरी, समिधा श्रीवास्तव, अंबरीश, दीपराज, अवनीश कांत, अभिषेक शर्मा, निशु सिंह सहित विभिन्न कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा राय ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow