राजकीय माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों में हुई TLM प्रतियोगिता
राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों की जनपद स्तरीय हिंदी भाषा की TLM प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

आनन्दी मेल सवांददाता
अम्बेडकर नगर - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बेडकरनगर में राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों की जनपद स्तरीय हिंदी भाषा की TLM प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मीरा यादव सहायक अध्यापक राजकीय बालिका इंटर कालेज जलालपुर को प्रथम स्थान एवं बदामा देवी राजकीय हाई स्कूल पहितीपुर को द्वितीय और मुकेश कुमार राजकीय हाई स्कूल जहांगीरगंज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। तीनों विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य डायट ब्रजेश उपाध्याय द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य डायट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में TLM से शिक्षण कार्य करने से विषयवस्तु बोधगम्य और रुचिकर हो जाती है। बच्चे सरलतापूर्वक विषयवस्तु को ग्रहण करते हैं । अतः जरूरी है कि सभी शिक्षक TLM का प्रयोग दैनिक पाठ्यचर्या में सम्मिलित करें। प्रतियोगिता का आयोजन अखिलेश कुमार वर्मा प्रवक्ता डायट अम्बेडकरनगर द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?






