वाराणसी पश्चिमी मण्डल को उत्तर प्रदेश में #बचतखाता राजस्व एवं #सुकन्यासमृद्धिखाता में प्रथम स्थान

जून 29, 2024 - 14:04
जून 29, 2024 - 14:15
 0  13
वाराणसी पश्चिमी मण्डल को उत्तर प्रदेश में #बचतखाता राजस्व एवं #सुकन्यासमृद्धिखाता में प्रथम स्थान

वाराणसी - डाक विभाग द्वारा लखनऊ में आयोजित सर्किल एक्सिलेंस अवार्ड समारोह में उत्तर प्रदेश परिमंडल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसमें वाराणसी परिक्षेत्र के 13 अधिकारियों/ कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों  हेतु उत्तर प्रदेश के चीफ़ पोस्टमास्टर जनरल श्री बा. सेल्वकुमार ने वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की उपस्थिति में सम्मानित किया। इस अवसर पर उ.प्र. के सभी परिक्षेत्रों के पोस्टमास्टर जनरल और निदेशक डाक सेवाएँ उपस्थित रहे।

READ MORE - Chief Postmaster General honored 13 officers and personnel of Varanasi Circle for excellence in Uttar Pradesh Circle

चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री बा. सेल्वकुमार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूरे उत्तर प्रदेश में बचत खाता राजस्व एवं सुकन्या समृद्धि खाता में प्रथम स्थान हेतु वाराणसी पश्चिम मण्डल के अधीक्षक डाकघर श्री विनय कुमार को सर्किल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में सम्मानित किया। वहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में आधार राजस्व में प्रथम स्थान हेतु जौनपुर मण्डल के अधीक्षक डाकघर श्री परमानंद कुमार एवं डाक वितरण में द्वितीय स्थान प्राप्त करने हेतु बलिया मण्डल के अधीक्षक डाकघर श्री हेमंत कुमार को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा, अन्य श्रेणियों में वाराणसी पश्चिमी के सहायक डाक अधीक्षक इंद्रजीत पाल, क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी के जांच निरीक्षक दिलीप पांडेय, बेस्ट डाक निरीक्षक संवर्ग में डाक निरीक्षक चंदौली जय गोपाल पांडेय को द्वितीय स्थान, बेस्ट ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग में शुभम जयसवाल, ब्रांच पोस्टमास्टर न्योली गाजीपुर को प्रथम स्थान, डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में डेवलपमेंट ऑफिसर संवर्ग में सर्वेश पांडेय, वाराणसी पश्चिम मण्डल को प्रथम स्थान और दिनेश कुमार, गाजीपुर मण्डल को द्वितीय स्थान, डायरेक्ट एजेंट संवर्ग में संतोष कुमार यादव को तृतीय स्थान, फील्ड ऑफिसर संवर्ग में राम बचन मौर्य को द्वितीय स्थान एवं ड्राइवर संवर्ग में वाराणसी पूर्वी मंडल के गोपाल सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow