ग्रीष्म कालीन वॉलीबाल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

21 दिवसीय वॉलीबाल प्रशिक्षण शिविर के दौरान बच्चों ने फोर आर्म पास,अपर हैंड व अंडर हैंड पास,अपर हैंड सर्विस व स्मैश आदि बारीकियां सीखी।

जून 11, 2024 - 13:56
 0  16
ग्रीष्म कालीन वॉलीबाल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
ग्रीष्म कालीन वॉलीबाल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

प्रयागराज। जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन (डीवीए), प्रयागराज के तत्वावधान में स्थानीय मेजारोड स्थित क्षेत्रीय वॉलीबॉल स्टेडियम सोरांव पाटिन के वॉलीबॉल कोर्ट पर फ्रेंड्स क्लब मेजा के सहयोग से आयोजित "21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर-2024" का समापन हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अग्रवाल कॉलेज सिरसा के पूर्व प्राचार्य विजय शंकर तिवारी ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा उनका उत्साहवर्धन किया।

कोचिंग कैम्प के सह प्रशिक्षक गणेश प्रसाद शुक्ला ने माननीय मुख्य अतिथि का खिलाड़ियों से परिचय कराया। उक्त प्रशिक्षण शिविर में अंडर-16 एवं अंडर-14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने फोरआर्म पास, अपर हैंड पास, अंडरहैंड पास, अपर हैंड सर्विस एवं स्मैश आदि के गुणों एवं कौशलों को सीखा एवं उनका प्रदर्शन किया।

सुबह और शाम दो घंटे तक गहन अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष प्रभात राय ने आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि वाई.एन.सिंह और के.बी.एल.श्रीवास्तव ने उभरते खिलाड़ियों की सराहना की।

शिविर के मुख्य प्रशिक्षक आई.बी. सिन्हा थे। राज्य रेफरी एवं वॉलीबॉल कोच मुकेश शुक्ला ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया। एसोसिएशन के मानद महासचिव आर.पी. शुक्ला ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

समापन समारोह के अवसर पर अनेक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं निर्णायकगण, मुख्य रूप से फूलचंद गुप्ता, अल्ताफ अली, सुरेन्द्र यादव, धनंजय राय, विनोद शुक्ला, अजय राय, कुशलकांत मिश्रा, आशीष शुक्ला, रामसनेही शुक्ला, संतोष भास्कर, के.पी. सिंह, आशीष कन्नौजिया, मनोज राय, प्रभाकर चौबे, गुलजार सिंह यादव, शशि भूषण सिंह, गुलशन हाशमी, अनुपम राय, विवेक शुक्ला, अंकित विश्वकर्मा, मौसम कुशवाहा, आदिल अंसारी, चंचल प्रजापति, हिमांशु मिश्रा एवं आकाश सैनी आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow