Sport News: निशानेबाज मिराज और ढिल्लन स्किट स्पर्धा में जीते स्वर्णा
आर एल पाण्डेय नई दिल्ली। (Sport News )दो बार के ओलंपियन मेराज अहमद खान और राजा ढिल्लन ने दिग्विजय सिंह मेमोरियल निशानेबाजी चैंपियनशिप में रविवार को क्रमशः

पुरुष और महिला स्किट स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश के मिराज में क्वालिफिकेशन में 115 का स्कोर किया। वह छठे स्थान पर रहे। बाद में फाइनल में उन्होंने 40 का स्कोर किया। महिला वर्ग में ढिल्लन क्वालीफाइंग में पांचवें स्थान पर रही। फाइनल में उन्होंने 36 का स्कोर किया।