कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर, शाहजहांपुर द्वारा आयोजित कृषि मेला का शुभारम्भ
Sardar Vallabhbhai Patel Agricultural University
आर एल पाण्डेय
शाहजहांपुर। सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ के क्षेत्र में आने वाले कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर शाहजहांपुर द्वारा आयोजित कृषि मेला की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव ने शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में विनोबा सेवा आश्रम गत चार दशक से भाग लेता आ रहा है। समारोह में गन्ना शोध केंद्र के निदेशक डा सुधीर शुक्ला , जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा एस डी ओ डा आनंद त्रिपाठी , डा अग्रवाल जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी , जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय यादव केंद्र प्रभारी डा एन सी त्रिपाठी , डा ए बी सिंह , डा नूतन वर्मा , डा विमल कुमार सिंह , प्रगति शील किसान कौशल मिश्र , विनोबा सेवा आश्रम के सचिव मोहित जी ,मंत्री प्रतिनिधि विनीत मिश्र अंशुल मिश्र आश्रम निदेशक विशन कुमार , लज्जा राम वर्मा ने विचार व्यक्त किए। संचालन डा नरेंद्र प्रसाद ने किया और आभार डा महेश जी ने व्यक्त किया। जिले के सैकड़ों की तादाद में किसानों ने समारोह में भाग लिया।
What's Your Reaction?