सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में संवेदीकरण कार्यक्रम  आयोजित

हापुड के सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेज अनवरपुर में चेयरमेन डा० जे० रामाचन्द्रन एवम वाइस चेयरपर्सन राम्या रामाचन्द्रन के मार्ग दर्शन में संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन  छाया शर्मा (ए०डी०जे०. हापुड़) द्वारा दिप प्रवचलित कारक किया गया

अक्टूबर 7, 2023 - 17:36
 0  16
सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में संवेदीकरण कार्यक्रम  आयोजित
सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में संवेदीकरण कार्यक्रम  आयोजित

हापुड - जनपद हापुड के सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेज अनवरपुर में चेयरमेन डा० जे० रामाचन्द्रन एवम वाइस चेयरपर्सन राम्या रामाचन्द्रन के मार्ग दर्शन में संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन  छाया शर्मा (ए०डी०जे०. हापुड़) द्वारा दिप प्रवचलित कारक किया गया। जिसमें विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने साइबर क्राइम, स्वच्छ भारत अभियान व नशा उन्मूलन और नशे के विपरित प्रभाव के बारे में इन्स्टीट्यूट के छात्रों को अवगत कराया।  छाया शर्मा (ए०डी०जे०, हापुड़), डा० सुनील त्यागी (सी०एम०ओ०, हापुड़), डा० राजवीर (प्रधानाचार्य, विवेकानन्द लॉ कालेज, हापुड.), दीपक कुमार (साइबर क्राइम, हापुड) एवम डा० प्रेरणा श्रीवास्तव ने इन विषयों पर गहनता से प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का आयोजन इन्स्टीट्यूट के प्रधानाचार्य, डा० विनय अग्रवाल और एम०एस० डा० जे० के० गोयल, सचिव मेनेजमेन्ट  नटराजन, उप प्रधानाचार्य, डा० सौरभ गोयल, विभाग अध्यक्ष माईक्रोबायोलोजी डा० संजीव डिमरी एवम प्रोफेसर माईक्रोबायोलोजी डा० कृति द्वारा किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow