जम्मू-कश्मीर में आतंकी अटैक के विरोध में प्रदर्शन
मलीहाबाद में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने फूंका आतंकवाद का पुतला

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के रियासी में 9 जून को आतंकियों ने एक बस पर हमला किया था। इस घटना को लेकर देशवासियों में गुस्सा है। मलीहाबाद में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने बुधवार को मलीहाबाद में आतंकवाद का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हुए कायराना हमले का विरोध किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए पाकिस्तान व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। 9 जून को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने बस पर गोलियां चलाई थीं। बस के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई थी।
इस अवसर पर संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र हिंदू, विनोद रावत (सम्राट हॉस्पिटल), सुशील कुमार, रवि राजपूत, सूरज सिंह, अक्षत तिवारी सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि देश में नई सरकार के शपथ ग्रहण के समय ऐसा दुस्साहसपूर्ण कृत्य करके आतंकवादियों ने देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। बजरंग दल इस कायराना कृत्य की कड़ी निंदा करता है तथा ऐसी गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक एवं कठोर कदम उठाने की मांग करता है।
What's Your Reaction?






