यूपी में "ऑल इंडिया मेन्स प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट"
उत्तर प्रदेश के पांच खिलाड़ी "ऑल इंडिया पुरुष टेनिस" टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
खेल: भारतीय स्टेट बैंक और अखिल भारतीय टेनिस संघ के सहयोग से लखनऊ के उन्नाव टेनिस अकादमी में सोमवार को धमाकेदार शुरुआत के साथ शुरू हुए "ऑल इंडिया मेन्स टेनिस" टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के पांच खिलाड़ी पहुंच गए।
पांच दिवसीय टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव श्री पुनीत अग्रवाल के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री शरद एस. चांडक ने किया। श्री चांडक ने सभी खिलाड़ियों को एक मजबूत प्रेरणात्मक संदेश के साथ टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
पहले दिन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। लखनऊ के यश वर्मा के साथ ही उत्तर प्रदेश के मन केसरवानी, सजल केसरवानी, आनंद प्रकाश गुप्ता और पीयूष प्रियदर्शी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
What's Your Reaction?