सेंट जोसेफ ने अंडर-19 जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक और अंडर 14 में रजत पदक जीता
सेंट जोसफ कॉलेज ने अंडर 19 बालक वर्ग में गुरुकुल एकेडमी को 29 अंकों से तथा अंडर 14 वर्ग में सीएमएस को 9 अंकों से हराया।
लखनऊ। इंदिरा नगर स्थित गुरुकुल अकादमी में 5 व 6 जुलाई को खेले गए जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के अंडर-19 वर्ग में सेंट जोसफ कॉलेज की सीतापुर रोड शाखा ने गुरुकुल अकादमी को 29 अंकों से तथा अंडर 14 वर्ग में सीएमएस गोमती नगर शाखा को 9 अंकों से हराकर स्वर्ण व रजत पदक जीतकर शानदार जीत दर्ज की।
इनमें से अंडर 19 वर्ग में 9 और अंडर 14 वर्ग में 4 बच्चों का चयन रीजनल में हुआ है जो 26 से 28 जुलाई तक आगरा में खेला जाएगा।सेंट जोसेफ ग्रुप की संस्थापक-चेयरमैन श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल और प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बच्चों की इस सफलता के लिए स्कूल टीम को बधाई दी।
What's Your Reaction?