हर्षित के दम पर चंद्रकला यूनिवर्सल टीम बनी चैंपियन

चंद्रकला यूनिवर्सल क्रिकेट क्लब ने कायस्थ पाठशाला को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया

जून 11, 2024 - 19:58
 0  36
हर्षित के दम पर चंद्रकला यूनिवर्सल टीम बनी चैंपियन
हर्षित के दम पर चंद्रकला यूनिवर्सल टीम बनी चैंपियन

प्रयागराज। प्रयाग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित आबिद मुर्तजा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में चंद्रकला यूनिवर्सल क्रिकेट क्लब ने कायस्थ पाठशाला को दो विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।

विजेता टीम के हर्षित नारायण तिवारी ने अपने बहुमुखी प्रदर्शन (नाबाद 43 रन, 53 गेंद, सात चौके व 4.4-0-21-2) से अपनी टीम को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मंगलवार को डीएवी कॉलेज मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कायस्थ पाठशाला की टीम 31.4 ओवर में 169 रन (कशान अली 56, देवांश पाठक 38, आशीष रत्नम व सुमित पांडेय 20-20, अमन पटेल 16 रन, विशाल यादव 3/31, हर्षित नारायण तिवारी 2/21, सचिन मिश्रा 2/36, अपोहन साहू 1/39) पर ऑल आउट हो गई।

जवाब में चंद्रकला यूनिवर्सल क्रिकेट क्लब की टीम ने 34.4 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन (सत्येंद्र यादव 44, हर्षित नारायण तिवारी नाबाद 43, सत्यम मौर्य व अनमोल यादव 25-25 रन, सुमित पांडेय 3/27, शिवम यादव 1/15, आशुतोष पांडेय 1/32, मयंक दुबे 1/33, कृष्णा यादव 1/37) बनाकर जीत दर्ज की।

मैच में अरूण कुमार व अभिषेक मिश्रा ने अंपायरिंग की तथा प्रीतेश सोनकर ने स्कोरिंग की। मैच के बाद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आशुतोष कुमार सांड, प्रशासनिक अधिवक्ता, उत्तर प्रदेश सरकार ने विजेता टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किया तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी जावेद खान ने उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया।

प्रतियोगिता में मैन ऑफ द फाइनल और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार हर्षित नारायण तिवारी को, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार वर्मा क्रिकेट क्लब के अखिल तिवारी को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार अपोहन साहू को और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का पुरस्कार शिवांश यादव को दिया गया।

आयोजन सचिव प्रशांत खरे ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा रितेश जायसवाल ने आभार व्यक्त किया तथा समापन समारोह का संचालन परिमल दीक्षित ने किया।

इस अवसर पर शैलेंद्र श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अनूप सिंह, मोहम्मद राशिद, कलीम अख्तर, रजा अली, तरुण गौड़, सोहन, फरहत मुस्ताक, नितिन सिब्बल स्वर्णकार, सोमेश्वर पांडेय, इमरोज अली, मोहन पटेल, खालिद, विपिन कुमार व माधो मिश्रा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow