रीजेंसी हॉस्पिटल ने मफल लॉन्च का जश्न मनाया
संजय शुक्ला
कानपुर - शहर में पहली बार प्रतिष्ठित हेल्थकेयर संगठन रीजेंसी हॉस्पिटल ने टावर-2, A4, सर्वोदय नगर, कानपुर में अपने परिसर में व चिंची X सर्जिकल रोबोटिक टेफ्रोलॉजी के मफल लॉन्च का जश्न मनाया। कई मम्मानित गणमान्य व्यक्तियों औ मेडिकल प्रोफेसनल के बीच इस अत्याधुनिक तकनीक का औपचारिक उद्घाटन होने से यह मेडिकल इनोवेशन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हो गई है। हालाँकि यह लॉन्च दा विंची X सर्जिकल रोबोटिक टेक्नोलॉजी के आधिकारिक लॉन्च इवेंट का प्रतीक है, मशीन पिछले 15 दिनों मे चालू है, जिसकी मदद से अब तक कुल 50 सफल सर्जरी की जा चुकी है।
कानपुर के अलावा इस अत्याधुनिक तकनीक को गोरखपुर और वाराणसी में भी रीजेंसी के हॉस्पिटल में लगाने की तैयारी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। रीजेंसी हॉस्पिटल को मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अतुल कपूर और रीजेंसी हॉस्पिटल के CEO अभिषेक कपूर इस महत्वपूर्ण इवेंट की शुरुआत करने के लिए उपस्थित थे।
रोबोट-असिस्टेड सर्जरी के बदलाव लाने वाले प्रभाबों पर प्रतिक्रिया देते हुए सतीश महाना ने कहा, रीजेंसी हॉस्पिटल में द विंची X सर्जिकल रोबोटिक तकनीक का लॉन्च सर्जिकल उत्कृष्टता में एक नए युग की शुरुआत करती है। यह इनोवेटिव दृष्टिकोण एडवांस सुरक्षा उपायों और तेज रिकवरी को आसान बनाता है। मरीजों के लिए यह सर्जिकल पद्धतियों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।"
What's Your Reaction?