#RegencyHospital में कैंसर वॉरियर्स को किया सम्मानित

( संजय शुक्ला ) कानपुर - कानपुर, क्षेत्र के जाने-माने स्वास्थ्य संस्थान रीजेंसी हॉस्पिटल, कानपुर ने अस्पताल में रेडिएशन से ठीक हुए कैंसर वॉरियर्स के लिए एक समारोह का आयोजन किया। इस दौरान, रीजेंसी के प्रमुख रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट्स डॉ. आशीष राज कुलश्रेष्ठ और डॉ. नारायण प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

जून 26, 2024 - 15:05
 0  25
#RegencyHospital में कैंसर वॉरियर्स को किया सम्मानित

कार्यक्रम अस्पताल के कॉन्फ्रेंस हॉल में दोपहर 12 बजे से हुआ। इस अवसर पर उपस्थित कैंसर वॉरियर्स का इलाज इन्ही हॉक्टर्स ने किया। कैसर वॉरियर्स ने इस दौरान अपनी अनुभव की कहानियां साझा की और बताया कि उन्होंने किस प्रकार ऐसी भयानक और जीवन संकट में डालने वाली बीमारी को मात दी।

इस दौरान, डॉ. आशीष राज कुलश्रेष्ठ ने अपने विचार रखते हुए कहा, "कैंसर के इलाज के दौरान, मरीजों की रोग से लड़ने की ताकत सबसे महत्वपूर्ण होती है। वे अपनी मानसिक शक्ति से ही अपनी बीमारी को हरा सकते हैं। हमें ऐसे मजबूत इरादों वाले लोगों के बीच मौजूद रहकर खुशी हो रही है। ऐसे लोग, जिन्होंने केवल अपनी ताकत और रक इच्छा-शक्ति के बल पर ही इस बीमारी को मात दी।"

डॉ. नारायण प्रताप सिंह ने आगे कहा, जिससे कैंसर वॉरियर्स का जुझारू जज्बा झलकता है। हमें खुशी है कि यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा, क्योंकि इस दौरान डॉक्टर्स और कैंसर वॉरियर्स, दोनों ने अपनी बातें कहीं। हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें भी इस बीमारी को दूर भगाने की ताकत और प्रेरणा मिल सके।"

इस दौरान मौजूद कैसर वॉरियर्स ने इस बीमारी से जिंदगी बचा लाने की पूरी कहानी साझा की। हॉस्पिटल-फैकल्टी की ओर से उनका सम्मान भी किया गया।

अस्पताल में इलाज करा चुके कैंसर वारियर श्री रमेश काल्पनिक नाम का कहना था, "लोगों को कैंसर के बारे में संवेदनशील बनाना अहम बात है। इस बीमारी के बारे में सोचते ही लोग डर जाते हैं, लेकिन अगर इसका समय से पता चल जाए और अच्छा इलाज मिले, तो इसे हराया भी जा सकता है। मैं रीजेंसी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की सर्वश्रेष्ठ टीम को धन्यवाद देता हूं और मुझे नया जीवन देने के लिए सदैव उनका आभारी रहूंगा।

सबसे अच्छी बात यह है कि यहां इलाज की लागत बहुत कम है और रिकवरी के बाद भी सहयोग दिया जाता है और मरीज की स्थिति की जानकारी ली जाती रहती है। इस समारोह में कुछ 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे सम्मिलित हुए जिनको पहले कैंसर था, पर अब वह इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ्य है। इस क्षेत्र में सबसे अच्छी सुविधाएं इसी अस्पताल में हैं, जिसकी तुलना देश के सबसे अच्छे संस्थानों में शामिल अस्पतालों से की जा सकती है।"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow