संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास मंदिर में 663वा जन्मोत्सव आयोजित

फ़रवरी 24, 2024 - 22:31
 0  9
संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास मंदिर में 663वा जन्मोत्सव आयोजित

संजय शुक्ला
कानपुर -कल्याणपुर जीटी रोड देवी सहाय नगर स्थित संत शिरोमणि सद्गुरु  रविदास मंदिर में 663 वा जन्मदिवस पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस दौरान समिति के महामंत्री बौद्धचार्य रमेश चंद्र गौतम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि संत शिरोमणि सद्गुरु का जन्म दिवस हम लोग बड़े ही धूमधाम से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मना रहे हैं बड़ी संख्या में आए हुए लोगों ने सुबह से ही संत सदगुरु शिरोमणि प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर  आशीर्वाद प्राप्त किया सद्गुरु रविदास ने समाज में हमेशा जातिवाद को एक बराबर रखा और उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए जातिवाद भूलकर जनहित में कार्य करने के लिए लोगों को जागरूक किया भारत देश आजादी के पहले जैसे सोने की चिड़िया कहलाता था अगर सभी समाज के वर्ग एक होकर संत शिरोमणि के बताए हुए मार्ग पर चले तो एक बार फिर भारत सोने की चिड़िया कहलाएगा मंच पर आसीन आए हुए सभी विशिष्ट मुख्य अतिथियों ने लोगों को संत शिरोमणि रविदास जी के किए गए कार्यों के विषय को लोगों में बताया गया इस दौरान कार्यक्रम मुख्य रूप से आर डी चंद्र हास जितेंद्र नाग अनिल कुमार ई o ओ पी सिंह प्रताप सिंह अजय सिंह छोटेलाल जिज्ञासु महेंद्र कुमार सुरेश कुमार सहित गणमान्य  लोग उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow