कानपुर स्वरूप नगर स्थित Rajwada Sweetsआउटलेट का भव्य शुभारंभ 

रजवाड़ा स्वीट्स का शुभारंभ - लावा बकलावा और अरबी मिठाईयां उनके प्रतिष्ठान का मुख्य आकर्षण होंगी

अगस्त 1, 2023 - 14:26
 0  69
कानपुर स्वरूप नगर स्थित Rajwada Sweetsआउटलेट का भव्य शुभारंभ 
रजवाड़ा स्वीट्स का शुभारंभ - लावा बकलावा और अरबी मिठाईयां उनके प्रतिष्ठान का मुख्य आकर्षण होंगी

कानपुर -  स्वरूप नगर स्थित नवनिर्मित प्रतिष्ठान  रजवाड़ा स्वीट्स का शुभारंभ मुख्य अतिथि  शहर केउद्योगपति योगेश अग्रवाल ने  फीता काटकर  किया।  गोयल परिवार ने योगेश अग्रवाल का पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया उन्होंने नए प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं भेंट की और सभी का आभार व्यक्त किया  

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए रजवाड़ा स्वीट्स के एमडी  कशिश गोयल ने बताया कि स्वाद के साथ ही लोगों की की पसंद के साथ  उनकी सेहत का भी ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि बाकी लावा बकलावा और अरबी मिठाईयां उनके प्रतिष्ठान का मुख्य आकर्षण होंगी। इसके अलावा राजस्थानी और मारवाड़ी मिठाइयां भी ग्राहकों के ध्यान को आकर्षित करेंगी।

उन्होंने कहा कि क्लब  कचोरी और  मूंग दाल  खस्ता के साथ ही स्वादिष्ट जलेबी इमरती और विभिन्न तरह की लस्सी का भी आनंद शहरवासी रजवाड़ा स्वीट्स में ले सकेंगे।  लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए शुगर फ्री मिठाईयां का भी एक मात्र स्थान रजवाड़ा स्वीट्स होगा । हमारे यहां साफ-सफाई शुद्धता का विशेष ध्यान रखा गया है  इस दौरान मुख्य रूप से  पवन गोयल, धर्मेंद्र सिंह एडवोकेट, उत्कर्ष गोयल, प्रियम गोयल समेत शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।  एमडी कशिश गोयल ने सभी मेहमानों का आभार बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow