RSS संघ बलिया नगर द्वारा शहर के टाउन डिग्री कॉलेज के मैदान में शाखा संगम कार्यक्रम हुआ पूरा
Shakha Sangam program was completed by Nagar in the grounds of Town Degree College of the city.
अजय सिंह
बलिया। 'परम वैभवी भारत होगा, संघ शक्ति का हो विस्तार। गूंज उठे - गूंज उठे, भारत मां की जय जयकार' जैसे सांघिक गीत को चरितार्थ करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया नगर द्वारा शहर के टाउन डिग्री कॉलेज के मैदान में शाखा संगम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर बलिया नगर में चलने वाली सभी शाखाओं के मुख्य शिक्षक एवं शाखा कार्यवाह अपना शाखा ध्वज एवं अपने शाखा के स्वयंसेवकों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर चुने से बने ब्लॉकों में पहुंचे जहां उनके द्वारा चुने व रंगोली से आकर्षक ध्वज्मण्डल बनाया गया। एक मैदान 20 शाखाएं व सैकड़ो स्वयंसेवक एवं उनके अलग-अलग ध्वज ऐसा अद्भुत दृश्य बरबस सबका ध्यान आकर्षित कर रहीं थी। इस अवसर पर नगर की सभी 18 प्रभात शाखाओं, 1 समन्वय शाखा व 1 सायँ विद्यार्थी शाखा कुल 20 शाखाओं के स्वयंसेवकों द्वारा एक साथ अपनी अपनी शाखा लगाई गई, तथा शाखा के नियमित शारीरिक कार्यक्रम यथा योग-आसन, व्यायाम, सूर्य नमस्कार, समता, संचलन व खेल तथा नियमित बौद्धिक कार्यक्रम जैसे अमृत वचन, सुभाषित, बोध कथा व गीत कराया गया। संघ की प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले केंद्रीय मंच से सुनकर सामूहिक रूप से दोहराई गई।
बेमौसम बारिश के बाद उतपन्न प्रतिकूल परिस्थिति में भी पूरे नगर की 20 शाखाओं के 300 स्वयंसेवकों ने शाखा वेश में पूरे उत्साह के साथ शाखा संगम के प्रयोग के सहभागी बने। इस अवसर पर बलिया विभाग के विभाग प्रचारक तुलसीरामजी ने सामाजिक समरसता का उदाहरण देते हुए स्वयंसेवकों में समरस समाज का भाव जगाने के साथ ही समय समर्पण बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज में संघ कार्य की स्वीकार्यता के साथ ही संगठन के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने आगे बताया कि शाखा का उद्देश्य एक-एक बिखरे भारतीय को एक सूत्र में बांधना है जिसमें बाल तरूण,प्रौढ़,व्यवसाई, विद्यार्थी सम्मलित है। अनुशासन ही व्यक्ति व समाज संस्थाओं को सुदृढ़ बनातीं है यह सब केवल एक घंटे की शाखा में सीखने को मिलती है। संघ अपनी शाखाओं के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है। संघ अपने स्थापना काल से ही स्वयंसेवकों के सहारे राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का शारीरिक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास पर ध्यान देता आ रहा है, जिससे लोग संस्कारवान व अनुशासित बने।
इस कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख गणेश तिवारी रहे। इस अवसर पर बलिया जिले के सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह, जिला कार्यवाह हरनाम सिंह, जिला प्रचारक विशालजी, नगर कार्यवाह रवि सोनी, सह नगर कार्यवाह भोलाजी, नगर प्रचारक अविनाश के साथ नगर, जिला व विभाग के दायित्वधारी कार्यकर्ता, सभी बस्तियों के बस्ती प्रमुख, सभी शाखाओं के शाखा कार्यवाह, मुख्य शिक्षक, गट नायक, गण शिक्षक, प्रार्थना प्रमुख, सेवा कार्यकर्ता, विचार परिवार के कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक बंधु उपस्थित थे।
What's Your Reaction?