आर.पी.एफ प्रयागराज डिवीजन ने जीती विभागीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी

उत्तर मध्य रेलवे के मैकेनिकल विभाग की वॉलीबाल टीम बनी उपविजेता

मई 15, 2024 - 21:24
 0  14
आर.पी.एफ प्रयागराज डिवीजन ने जीती विभागीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी
आर.पी.एफ प्रयागराज डिवीजन ने जीती विभागीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 12 मई से 14 मई 2024 तक डीएसए ग्राउंड प्रयागराज में आयोजित तीन दिवसीय "अंतर विभागीय रेलवे पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता" का समापन हुआ।

अंतरविभागीय रेलवे पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रेलवे विभाग की वॉलीबॉल टीम ने मैकेनिकल विभाग की टीम को दोनों सेटों में 25 - 16 और 25 - 19 अंकों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

विजेता टीम आरपीएफ से ओमवीर सिंह, भदौरिया, नरेश सिंह व सुरजीत सिंह तथा उपविजेता टीम मैकेनिकल विभाग से अमरदीप सिंह, शैलेन्द्र यादव व श्रीनाथ शर्मा का प्रदर्शन सराहनीय रहा। प्रतियोगिता में फूलचंद गुप्ता, अल्ताफ अली, बैजनाथ त्रिपाठी, रवि वर्मा व मुकेश शुक्ला ने निर्णायक/रेफरी की भूमिका निभाई।

टीम ने इंजीनियरिंग विभाग की टीम को 21 - 25, 25 - 15 व 25 - 17 अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम श्री हिमांशु बडोनी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता की विजेता वॉलीबॉल टीम आरपीएफ प्रयागराज मंडल और उपविजेता मैकेनिकल विभाग की टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं उत्तर मध्य रेलवे टीम के कप्तान बैजनाथ त्रिपाठी ने प्रतियोगिता में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान रेलवे के मंडल खेल सचिव धर्मेंद्र निषाद ने सभी को धन्यवाद दिया।

फाइनल मैच के दौरान मुख्य रूप से सीनियर डीपीओ मनीष खरे, सीनियर डीएससी विजय प्रकाश पंडित, राकेश मिश्रा, राजकुमार यादव, शहजाद अहमद, अनुदीप कुमार, रणविजय सिंह, गणेश कुमार, आयुष सिंह, राकेश मिश्रा, मिथलेश कुमार, राजू पाल, मो. फैज़ खान, डा. एस.पी. शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, अतुल सिद्धार्थ, डा. परवेज अहमद व सुरेश शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow