बकरीद एवं गंगा दशहरा का त्यौहार शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाए

साफ-सफाई, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए

जून 14, 2024 - 16:40
 0  36
बकरीद एवं गंगा दशहरा का त्यौहार शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाए
बकरीद एवं गंगा दशहरा का त्यौहार शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाए

प्रयागराज। बकरीद एवं गंगा दशहरा पर्व को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की तैयारियों के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी रमित शर्मा एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई।

बैठक में पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने कहा कि कोई भी नई परंपरा शुरू न की जाए, त्योहारों को निर्धारित परंपरा के अनुसार ही मनाया जाए।

उन्होंने बकरीद और गंगा दशहरा पर्व को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को कहा है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने को कहा है। कोई भी अनावश्यक पोस्ट न डालें, जिससे माहौल खराब हो। कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं दी जानी चाहिए। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए।

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को शांति समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।

उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

कुर्बानी के अवशेषों को सार्वजनिक स्थानों पर न रखा जाए तथा वहां साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा अवशेषों को निर्धारित स्थान पर रखकर उनका निस्तारण किया जाए।

सुअर पालकों से एनओसी ली जाए ताकि सुअर इधर-उधर न घूम सकें।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त एन. कोलांची, डीसीपी गंगापार, यमुनापार व नगर, डीसीपी यातायात, एडीएम सिटी मदन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद सिंह, सिविल डिफेंस, शांति समिति के सदस्य के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow