महापौर ने बैठक कर समय से सफाई कराने का अधिकारियों को दिया निर्देश
महापौर गणेश केसरवानी ने शहर में हो रहे विकास कार्यों को लेकर बुलाई बैठक

प्रयागराज। बैठक में महापौर ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समय पर पूरा किया जाए तथा उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बरसात का मौसम शुरू होने वाला है, बरसात से पहले शहर के सभी नालों और सीवर लाइनों की सफाई पूरी कर ली जाए ताकि शहर में बाढ़ की समस्या उत्पन्न न हो।
इसके अलावा शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी अपने कार्य आवंटन क्षेत्रों का नियमित दौरा करें तथा शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए पूरा प्रयास करें।
बैठक में चंद्र मोहन गर्ग नगर आयुक्त, दीपेंद्र यादव अपर नगर आयुक्त, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. महेश नागर स्वास्थ्य अधिकारी, सतीश कुमार मुख्य अभियंता तथा अनुपमा श्रीवास्तव कार्यालय अधीक्षक उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






