लोगों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने हेतु शिक्षा, मूल्यों का विकास किया जाना चाहिए

महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि ने प्रधानाचार्या को किया सम्मानित

मई 23, 2024 - 20:35
 0  12
लोगों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने हेतु शिक्षा, मूल्यों का विकास किया जाना चाहिए
लोगों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने हेतु शिक्षा, मूल्यों का विकास किया जाना चाहिए

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य एवं उत्तर प्रदेश किन्नर अखाड़े की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मां) ने आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में महर्षि पतंजलि विद्यालय तेलियरगंज (एमपीवीएम) को सर्वश्रेष्ठ परिणाम मिलने पर प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे को सम्मानित किया।

महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे को माला पहनाकर, अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न और तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया।

महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि कई वर्षों से एमपीवीएम का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट बहुत अच्छा आ रहा है, इसके पीछे शिक्षकों की मेहनत, बच्चों की लगन और अभिभावकों का सहयोग है।

उन्होंने प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानाचार्या की लगन, मेहनत, व्यवहार और सहयोग के कारण स्कूल का परिणाम बहुत अच्छा आ रहा है।

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि आज हर बच्चा इसी स्कूल में पढ़ना चाहता है, क्योंकि यहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, जीवन की सीख और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी जाती है।

महामंडलेश्वर ने कहा कि शिक्षक, शिक्षिकाएं और प्रधानाचार्य बच्चों का विशेष ध्यान रखें ताकि उन्हें दैनिक जीवन और शिक्षा में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

एमपीवीएम की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे ने उन्हें सम्मानित करने के लिए उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य एवं उत्तर प्रदेश किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि महाराज का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि पूरा प्रयास रहेगा कि अगले वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट और भी बेहतर हो।इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण व बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow