इफको:दिलीप संघानी अध्यक्ष व बलबीर सिंह उपाध्यक्ष चुने गए
15वीं इफको प्रतिनिधि आम सभा की बैठक में दिलीप संघानी को इफको का अध्यक्ष चुना गया
प्रयागराज। 15वीं इफको प्रतिनिधि आम सभा की बैठक में दिलीप संघानी को इफको का अध्यक्ष और बलवीर सिंह को इफको का उपाध्यक्ष चुना गया।
इफको अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार इफको की सदस्य सहकारी समितियाँ एक प्रतिनिधि सामान्य निकाय का चुनाव करती हैं।
प्रतिनिधि सामान्य निकाय या आरजीबी इफको की सर्वोच्च नीति बनाने वाली संस्था है जो अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में इफको का मार्गदर्शन करने के लिए जिम्मेदार है।
दिलीप संघानी के अध्यक्ष और बलवीर सिंह के उपाध्यक्ष बनने पर इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इफको फूलपुर के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (यूनिट हेड) संजय कुदेशिया, मानव संसाधन विभाग के प्रमुख शंभू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी और महासचिव स्वयं प्रकाश, इफको कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंकज पांडे और महासचिव विनय कुमार यादव ने खुशी जताई।
What's Your Reaction?