एडीओ पंचायत शिवगढ़ ने नशा मुक्ति दिवस पर लोगों को दिलाई शपथ
नशामुक्ति अभियान दिवस पर अधिकारियों, कर्मचारियों व क्षेत्रीय प्रमुखों ने ली नशामुक्ति की शपथ
प्रतापगढ़। रानीगंज तहसील क्षेत्र के विकासखंड शिवगढ़ कार्यालय परिसर में सोमवार को नशामुक्त भारत अभियान के तहत एडीओ पंचायत शिवगढ़ राजेश प्रताप सिंह ने अधिकारियों, कर्मचारियों व क्षेत्रीय प्रधानों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए एडीओ पंचायत शिवगढ़ राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि हर घर, परिवार व समाज में नशामुक्ति का अभियान चलाकर नशे की लत को समाप्त करने की जरूरत है।
नशा नाश करता है। और आगे कहा कि जब सभी लोग स्वयं और अपने परिवार को नशे की लत से मुक्त कर लेंगे तभी देश और समाज नशे से मुक्त हो सकता है।
नशे की लत से मुक्ति के लिए हम सभी को नशा मुक्ति अभियान में आगे आना होगा। हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि समाज और देश नशे की लत से मुक्त हो।
इस दौरान उन्होंने नशा मुक्ति अभियान के तहत सभी से आज से नशा न करने की अपील की।
इस मौके पर एडीओ पंचायत शिवगढ़, एडीओ आईएसबी ज्ञान प्रकाश पांडे, ग्राम पंचायत अधिकारी दीपांकर तिवारी, चंद्रभाल सिंह, योगेश सिंह, प्रधान प्रमोद दुबे, महेश मिश्रा, राकेश सिंह, आकाश, पप्पू, अधिकारी, कर्मचारी, प्रधान समेत कई लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?