हिंदू मुस्लिम सांप्रदायिक एकता की मिशाल बना थाना सैफई , जन्माष्टमी पर कराया भंडारा व भजन कीर्तन, मुस्लिम समुदाय के लोगो बड़ी संख्या में हुए शामिल

जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित विशाल भंडारे में इटावा मैनपुरी करहल सैफई जसवंतनगर के हिंदू मुस्लिम व अन्य  संप्रदाय के लोग बड़ी संख्या में थाना सैफई पहुंचे

Sep 9, 2023 - 12:10
 0  17
हिंदू मुस्लिम सांप्रदायिक एकता की मिशाल बना थाना सैफई , जन्माष्टमी पर कराया भंडारा व भजन कीर्तन, मुस्लिम समुदाय के लोगो बड़ी संख्या में हुए शामिल
हिंदू मुस्लिम सांप्रदायिक एकता की मिशाल बना थाना सैफई , जन्माष्टमी पर कराया भंडारा व भजन कीर्तन, मुस्लिम समुदाय के लोगो बड़ी संख्या में हुए शामिल

(सुघर सिंह इटावा ब्यूरो )

सैफई ( इटावा) थाना सैफई में आज हिंदू मुस्लिम की साम्प्रदायिक एकता  की मिसाल देखने को मिली मुस्लिम थाना अध्यक्ष मोहम्मद कामिल ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर  विशाल भंडारे का आयोजन कराया और भगवान श्री कृष्ण की आरती की कीर्तन में भाग लिया। जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित विशाल भंडारे में इटावा मैनपुरी करहल सैफई जसवंतनगर के हिंदू मुस्लिम व अन्य  संप्रदाय के लोग बड़ी संख्या में थाना सैफई पहुंचे।

 राष्ट्रीय जय मां काली सेना के राष्ट्रीय  अध्यक्ष अनिल गुरुजी महाराज ने भी थाना सैफई पहुंचकर भंडारे में भाग लिया और थाना अध्यक्ष द्वारा किये गए नेक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। और प्रसाद ग्रहण किया। 

थाना सैफई परिसर में आयोजित श्री कृष्णा भजन कीर्तन कार्यक्रम का उद्घाटन इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर थानाअध्यक्ष मोहम्मद कामिल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक पवन कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक संत कुमार, कपिल चौधरी,बृजेश कुमार ने एसएसपी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सैफई थाना परिसर दुल्हन की तरह सजा हुआ था सैफई में इस तरह का विशाल आयोजन पहली बार देखने को मिला।विशाल भंडारे में इटावा, मैनपुरी, जसवंतनगर, करहल के तमाम हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और राधा कृष्ण के स्वरूप की आरती उतारी। 

स्थानीय लोगों ने एसएसपी इटावा व थाना अध्यक्ष मोहम्मद कामिल की जमकर सराहना की। प्रभारी निरीक्षक मु० कामिल जहां जहां नियुक्त रहे वहाँ हर हिंदू त्योहार को बड़ी ही धूमधाम ने मनाकर हिंदू मुस्लियम एकता की मिशाल क़ायम की और संदेश दिया कि पुलिस की कोई जाति धर्म मज़हब नहीं होता। हम सब एक है और भारतीय है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow