लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने की बैठक
शांति समिति की बैठक डॉ. जीके जेटली इंटर कॉलेज में हुई

अम्बेडकरनगर। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संभ्रांत लोगों से शांति व्यवस्था आदि की अपील की गई। बैठक में कोतवाली प्रभारी बीबी सिंह ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह से माहौल खराब नहीं होना चाहिए।
इसको लेकर पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। जनता को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। अगर कोई अफवाह फैलाता है या उसकी गतिविधि संदिग्ध लगती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
यदि क्षेत्र में अवैध शराब, अवैध हथियार आदि कोई गलत काम हो रहा हो तो इसकी सूचना पुलिस को देने में संकोच न करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। चौकी प्रभारी जीतेन्द्र सिंह रघुवंशी ने लोगों से चर्चा की कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आम चुनाव व्यवस्था के साथ-साथ अन्य कोई व्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस शहर के लोगों का आपसी स्नेह एवं सौहार्द आश्चर्यजनक रूप से सुखद अनुभूति देता है। पर्याप्त सामाजिक एवं राजनीतिक जागरूकता है। इस गांव ने देश की सेवा के लिए कई स्वतंत्रता सेनानी दिए हैं।
इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की और क्षेत्रवासियों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि 'पहले मतदान फिर जलपान' ही मतदाता का लक्ष्य होना चाहिए. 25 मई को अंबेडकर नगर क्षेत्र के शहजादपुर का मतदान प्रतिशत जिले में सबसे ज्यादा रहा. नंबर वन पर रहें.
बैठक में चौकी प्रभारी जीतेंद्र सिंह रघुवंशी, संतोष कुमार, सुधाकर यादव, हीरा यादव समेत कस्बे के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






