नालसा द्वारा पैनल अधिवक्ताओं को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

फ़रवरी 23, 2024 - 17:47
 0  26
नालसा द्वारा पैनल अधिवक्ताओं को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण
नालसा द्वारा पैनल अधिवक्ताओं को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

प्रतापगढ़ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित टोल फ्री नम्बर 15100 के उपयोग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के समक्ष आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद  के आदेशानुसार एवं नीरज कुमार बरनवाल अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयोजकत्व में जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ में स्थित सभागार में नालसा के लिए चयनित पैनल एडवोकेट विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी, मुकुंद राव, प्रेम प्रकाश सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के कार्यालय स्टाफ को नालसा द्वारा ऑन लाइन दो घंटे का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के टोल फ्री नंबर 15100 पर आने वाली काल एवं उसके निराकरण में आने वाली समस्याओं के संबंध में नालसा की टेक्निकल टीम द्वारा प्रदेश के समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाफ और पैनल एडवोकेट को दो घंटे का प्रशिक्षण दिया गया। लॉगिन करने , काल करने , आने वाली काल को रिसीव करने के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। ज्ञात हो कि कोई भी व्यक्ति निःशुल्क विधिक सहायता हेतु नालसा की उक्त टोल फ्री नम्बर पर विधिक सहायता हेतु अनुरोध कर सकता है, जिस पर संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा वहां के लिए चयनित पैनल एडवोकेट को काल अग्रेषित की जाती है । इस अवसर पर  पैनल एडवोकेट विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी, मुकुंद राव, प्रेम प्रकाश, प्राधिकरण कार्यालय स्टाफ शैलेश ओझा , अजय कुमार शर्मा, कंप्यूटर सेक्शन में टेक्निकल असिस्टेंट जितेन्द्र कुमार मिश्र उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow