कांग्रेस के सरकार गिराने के रिकॉर्ड को 100 साल बाद भी कोई नहीं तोड़ पायेगा : अमित शाह
Congress's record of toppling the government
नई दिल्ली। दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि, ‘देश ने तय कर लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से देश के पीएम बनेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है।’
Read More - https://upplus.in/Uttar-Pradesh-Witnesses-Paradigm-Shift-in-Business-Culture,-PM-Modi-Declares
आज दुनिया में कहीं भी जाओगे तो लोग पूछेंगे कि मोदी के भारत से आ रहे हो।"75 वर्ष में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखे हैं। देश में हर सरकार ने अपने समय पर समयानुकूल विकास करने का प्रयास किया है, लेकिन आज बिना किसी कन्फ्यूजन के कहा जा सकता है कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास करने का काम केवल नरेंद्र मोदी जी के 10 वर्षों में हुआ है।
मोदी जी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में परिवारवाद, जातिवाद, तुष्टीकरण को खत्म कर देश के अंदर ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ की स्थापना की है। देश के प्रतीकों पर अंग्रेजों की गुलामी की जितनी भी निशानियां थीं, उन्हें धीरे-धीरे हटाने का काम किया है। भारतीय राजनीति के चाणक्य शाह ने इसके अलावा कहा की इन कार्यों को आजादी के तुरंत बाद किया जाना चाहिए था।हालांकि कांग्रेस ने कभी भी यह करने की कोशिश नहीं की।
पहले पांडव और कौरव जिस तरह दो खेमे में बंटे हुए थे।ठीक उसी तरह आज भी दो खेमे हैं। एक तरफ है मोदी जी के नेतृत्व में NDA का गठबंधन और दूसरा है कांग्रेस के नेतृत्व में सारी परिवारवादी पार्टियों का घमंडिया गठबंधन।ये घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का पोषक है और भाजपा एवं NDA गठबंधन राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलने वाला गठबंधन है। राष्ट्र प्रथम हमारे गठबंधन का आधार है।दूसरी ओर अपने परिवार की चिंता करने वाली पार्टियां हैं।
जिस तरह कांग्रेस पार्टी ने अनेकों घोटाले किए ठीक इसी तरह आज आम आदमी पार्टी भी आज आम आदमी पार्टी आबकारी घोटला, मोहल्ला क्लीनिक घोटाला कर कोर्ट से भाग रही है। छत्तीसगढ़ में महादेव घोटाला हुआ, लालू जी सजायाफ्ता हैं, पूरा I.N.D.I अलायंस भ्रष्टाचार से लिप्त है।देश की जनता को तय करना है कि मोदी को मैनडेट देना है या I.N.D.I अलायंस को देना है।
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह जी ने कहा कि, मोदी जी देश के गरीबों के लिए काम कर रहे हैं, दूसरी ओर अपने परिवार की चिंता करने वाली पार्टियां हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महान भारत का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, लेकिन राजनीति में I.N.D.I गठबंधन का उद्देश्य क्या है?
“सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है, पवार साहब का लक्ष्य अपनी बेटी को सीएम बनाना है।ममता दीदी का लक्ष्य भतीजे को सीएम बनाना है। जबकि स्टालिन, लालू यादव उद्धव ठाकरे का लक्ष्य भी अपने बेटे की सीएम बनाना है।गौरतलब है की मुलायम सिंह यादव तो पहले ही बेटे को सीएम बनाकर गए।इन सबका लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना है। ऐसे में क्या यह पार्टियां कभी गरीबों के कल्याण के बारे में सोचेंगी?…कभी नहीं।”
What's Your Reaction?