दंत विज्ञान संकाय, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सक दिवस मनाया गया

लखनऊ। प्रत्येक वर्ष 19 जून, राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

जून 25, 2024 - 16:50
जून 25, 2024 - 16:55
 0  19
दंत विज्ञान संकाय, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सक दिवस मनाया गया
National Public Health Dentist Day

इसका लक्ष्य लोगों के बीच मुख्  स्वास्थ्य या तम्बाकू के दुष्परिणामों को लेकर जागरूकता फैलाना है। इसे पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग, दंत विज्ञान संकाय, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा पूरे 7 दिनों (19-25 जून) तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनाया गया जिसमें सरोजिनी नगर स्थित पीएचसी में गर्भावस्था में अपने या बच्चों की मुख स्वास्थ्य की कैसे देखभाल करें इसके हेतु जागरुकता की गई ।

इसी के साथ विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताओं की गई जिसमें मुख स्वस्थ संबंध स्लोगन, पोस्टर, बैनर, रील्स , और क्विज़ का आयोजन किया गया। इसी के साथ बाबू जग जीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी में, रेल के अफसरों को तंबाकू उद्योग या प्रतिबंध या कानून के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यकम को विभाग के डॉ. विनय कुमार गुप्ता (विभागाध्यक्ष), डॉ. गौरव मिश्रा (प्रोफेसर), डॉ. सुमित कुमार (प्रोफेसर), और डॉ. खुशबू आरिफ (वरिष्ठ रेजिडेंट), डॉ. श्रीजा, डॉ. आयुषी आदि लोगो द्वारा सफल बनाया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow