NTPC TANDA नसबंदी कराने वाली महिलाओं को देगा उपहार

फ़रवरी 25, 2024 - 20:04
 0  17
NTPC TANDA नसबंदी कराने वाली महिलाओं को  देगा उपहार

 

आनन्दी मेल सवांददाता                     

अम्बेडकरनगर - जनपद में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत नि:शुल्क महिला एवं पुरुष नसबंदी की गुणवत्ता पूर्ण सेवा दी जा रही है। जो महिलाएं नसबंदी कराती हैं उनको सरकार की तरफ से 2000 रुपए की धनराशि भी दी जाती है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार ने बताया कि इस वर्ष एनटीपीसी टांडा की ओर से नसबंदी कराने वाली महिलाओं को एक डिनर सेट उपहार स्वरूप दिया जाएगा एवं नसबंदी के लिए प्रेरित करने वाली आशा,आशा संगिनी एएनएम या किसी अन्य को भी 150 रुपए प्रति केस प्रेरक के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। जिला प्रबंधक परिवार कल्याण कार्यक्रम सुनील वर्मा ने बताया कि एनटीपीसी की ओर से 1000 महिलाओं को उपहार देने का लक्ष्य रखा गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मार्च माह में जनपद के अलग अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिला नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसका आशा एएनएम द्वारा विस्तृत प्रचार प्रसार किया जायेगा। जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ रीतेश कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन साधन कंडोम की सुगम उपलब्धता के लिए जनपद के 15 सार्वजनिक स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक कंडोम मशीन लगाए जाएंगे। ये 15 कंडोम मशीन भी एनटीपीसी की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow