"संयुक्त राष्ट्र की उच्च स्तरीय बैठकों में भारत की नीति पर विदेश मंत्रालय का बयान"
विदेश मंत्रालय के उच्चाधिकारियों ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 79वें यूएनजीए उच्च स्तरीय सप्ताह के दौरान आयोजित कई बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व किया
न्यूयॉर्क। विदेश मंत्रालय के उच्चाधिकारियों ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 79वें यूएनजीए उच्च स्तरीय सप्ताह के दौरान आयोजित कई बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने यहां गुरुवार को ‘लीडरशिप फॉर पीस’ पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की खुली बहस में जोर देते हुए कहा कि यूएनएससी को अधिक पारदर्शी, कुशल, प्रभावी, लोकतांत्रिक और जवाबदेह बनने के लिए तत्काल सुधार की जरूरत है।
इस दौरान लाल ने कहा कि दुनिया विनाशकारी सशस्त्र संघर्षों से जूझ रही है और यूएनएससी की मौजूदा प्रतिक्रिया अपर्याप्त है, जो इन संघर्षों को रोकने या इनका समाधान करने में विफल रही है।
इसके साथ ही सचिव (पश्चिम) ने एलएलडीसी (चारों ओर से भूमि से घिरे विकासशील देश) मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया और इस बात पर जोर दिया कि एक पारगमन (ट्रांजिट) देश के रूप में भारत परिवहन और व्यापार को अधिक कुशल एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एलएलडीसी और पारगमन देशों के बीच सहयोग को प्राथमिकता देता है।
What's Your Reaction?