श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का समापन हुआ
श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में लखनऊ के पूर्वी भाग में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
लखनऊ: श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में लखनऊ के पूर्वी भाग में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के पश्चात पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचार प्रमुख आदरणीय श्रीमान सुभाष जी ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के जीवन और महत्व पर विस्तृत व्याख्यान दिया, जिससे उपस्थित समाजजनों में उत्साह का संचार हुआ।
कार्यक्रम में माननीय सह प्रांत संघचालक श्री सुनील खरे जी, माननीय विभाग संघचालक श्रीमान प्रभात जी, सह विभाग संघचालक श्री अरुण जी, विभाग प्रभारी श्री मनुदेव जी, विभाग सायं प्रचारक श्री कमलेश जी, विभाग विद्यार्थी कार्य प्रमुख विश्व राज जी, विभाग सह विद्यार्थी कार्य प्रमुख श्री भावेश जी, विभाग महाविद्यालय विद्यार्थी कार्य प्रमुख श्री योगेंद्र जी सहित अन्य दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में कुल 312 लोगों की उपस्थिति रही।
What's Your Reaction?