पोस्टर वॉर से इंडिया गठबंधन पर शुरू हुआ हमला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की संभावना और गजवा-ए-हिंद को लेकर भारत गठबंधन पर अपना हमला तेज कर दिया है।

अगस्त 8, 2024 - 14:34
 0  21
पोस्टर वॉर से इंडिया गठबंधन पर शुरू हुआ हमला
पोस्टर वॉर से इंडिया गठबंधन पर शुरू हुआ हमला

लखनऊ। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की आशंका और गजवा-ए-हिंद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भारत गठबंधन पर हमला तेज कर दिया है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टर वार अब नए स्तर पर पहुंच गया है।

लखनऊ के हजरतगंज इलाके में बीजेपी नेता अभिजात मिश्रा ने भारत गठबंधन के खिलाफ एक होर्डिंग लगाई है, जिसमें भारत गठबंधन पर बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार और गजवा-ए-हिंद में कथित संलिप्तता का आरोप लगाया गया है। इस होर्डिंग के जरिए बीजेपी ने भारत गठबंधन पर गंभीर आरोप लगाकर उसे घेरने की कोशिश की है।

भाजपा का यह कदम ऐसे समय में आया है जब विपक्ष ने अयोध्या मुद्दे पर पोस्टर लगाकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी। विपक्ष ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों और बलात्कार तथा पॉक्सो के मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए सरकार को निशाने पर लिया था।

बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा भी सड़कों पर उतर आई है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा है कि अगर भारत सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर कार्रवाई नहीं करती है तो हिंदू महासभा आने वाले समय में हज उड़ानों को रोकने का कदम उठा सकती है।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष राम तिवारी ने भी सरकार की निंदा करते हुए इसे हिंदू समाज के खिलाफ साजिश बताया और बांग्लादेश के हालात पर चिंता जताई।

आने वाले दिनों में सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच यह पोस्टर वार और तेज हो सकता है, जिससे राज्य की राजनीति में और उथल-पुथल मच सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow