पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश ने साइबर धोखाधड़ी के विरुद्ध भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चलाए जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता पखवाड़े का उद्घाटन किया

पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश ने साइबर धोखाधड़ी के विरुद्ध भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चलाए जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता पखवाड़े का उद्घाटन किया।

अगस्त 7, 2024 - 17:12
 0  12
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश ने साइबर धोखाधड़ी के विरुद्ध भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चलाए जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता पखवाड़े का उद्घाटन किया
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश ने साइबर धोखाधड़ी के विरुद्ध भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चलाए जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता पखवाड़े का उद्घाटन किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, प्रशांत कुमार ने पुलिस मुख्यालय गोमती नगर विस्तार में साइबर धोखाधड़ी के विरुद्ध भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मंडल द्वारा चलाए जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता पखवाड़े का उद्घाटन किया तथा साइबर सुरक्षा पुस्तिका का विमोचन किया।

पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश ने भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित साइबर सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत लोगों को जागरूक करने हेतु प्रदेश के लखनऊ, बरेली, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी एवं गोरखपुर मण्डलों में भेजे जाने वाले 06 प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रदेश की सभी स्टेट बैंक शाखाओं में जनसामान्य में वितरण हेतु ‘‘साइबर ठग और राजू’’ पुस्तिका का विमोचन किया।

पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश ने इस अभिनव प्रयोग के लिए भारतीय स्टेट बैंक को बधाई देते हुए कहा कि साइबर अपराध एक ऐसा क्षेत्र है जिसने पिछले कुछ वर्षों में विकराल रूप ले लिया है, साइबर अपराध को रोकना एक बड़ी चुनौती है। इससे निजात पाने के लिए डिजिटल लेन-देन करने वाले उपभोक्ताओं या संस्थाओं को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।

आम जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग के साथ-साथ भारतीय स्टेट बैंक ने जो तरीका अपनाया है, वह सराहनीय है। जागरूकता का माध्यम ऐसा होना चाहिए, जिसे आम जनता समझ सके। राज्य सरकार भी इस चुनौती से निपटने के लिए कदम उठा रही है। इसके लिए लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

साइबर अपराध की प्रभावी रोकथाम के दृष्टिगत वर्तमान में प्रदेश के सभी जनपदों में साइबर थाने खोले गए हैं तथा आम जनता की सुविधा के लिए प्रत्येक जनपद के थाने पर साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना भी की गई है। साइबर अपराध से लड़ने तथा साइबर अपराध की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यूपी पुलिस कटिबद्ध है।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि साइबर सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत रेडियो जिंगल्स एवं समाचार पत्रों में विज्ञापन के साथ-साथ 24 केंद्रों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर आम जनता को साइबर वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक शरद एस. चांडक, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं भारतीय स्टेट बैंक के पदाधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow