बलिदानियों को समर्पित 'बलिदानी वंदन' कार्यक्रम सम्पन्न
देश भारती पब्लिक स्कूल में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती कार्यक्रमों की श्रृंखला एवं देश के शहीदों को समर्पित 10 दिवसीय कार्यक्रम बलिदानी वंदन का समापन हुआ।

लखनऊ। देश भारती पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती कार्यक्रमों की श्रृंखला एवं देश के शहीदों को समर्पित 10 दिवसीय कार्यक्रम बलिदानी वंदन का समापन हुआ।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम का भी उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्रबंधक एवं राष्ट्रीय कवि वेदव्रत वाजपेयी ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
उक्त अवसर पर यूपी बोर्ड परीक्षा 2023-24 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों सहित सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया।
उक्त अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता, कविता पाठ, भाषण आदि कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। स्वामी विवेकानंद को समर्पित स्वामी विवेकानंद हॉल का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर जश्न-ए-आजादी समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मुरलीधर आहूजा, संस्था की अध्यक्ष साधना वाजपेयी, डॉ राकेश मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, गीता राठौर दीपू यादव, प्रभारी रेखा मिश्रा, सुशीला परिहार, संतोष सिंह, पारुल मिश्रा, समस्त शिक्षकगण, पदाधिकारीगण, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं आदि गरिमामयी रूप से उपस्थित रहे।
संस्था के प्रबंधक वेदव्रत वाजपेयी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आज के युवा स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलें और उन्हें अपना आदर्श मानें तो इस देश को फिर से सोने की चिड़िया बनने से कोई नहीं रोक सकता। स्वामी विवेकानंद और उनका व्यक्तित्व संत स्वरूप है और संत सदैव पूजनीय होते हैं।
संस्था के प्राचार्य जय व्रत वाजपेयी ने बताया कि देश भारती स्कूल सदैव अपने सभी कार्यक्रमों में शहीदों की पूजा करता रहा है, जिसके परिणामस्वरूप स्कूल के प्रत्येक विद्यार्थी में उनके व्यक्तित्व के प्रति सम्मान देखने को मिलता है।
अंत में संस्था के उपप्रबंधक मनु व्रत वाजपेयी ने कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सभी को मिठाई बांटकर किया गया।
What's Your Reaction?






