आलमनगर स्टेशन का नाम परिवर्तित कर बाबा बुद्धेश्वर धाम स्टेशन किए जाने की उठी मांग
पिछले कई वर्षों से आलमनगर स्टेशन का नाम बदलकर बाबा बुद्धेश्वर धाम स्टेशन रखने की मांग चल रही है।
लखनऊ। विगत कई वर्षों से आलमनगर स्टेशन का नाम बदलकर बाबा बुद्धेश्वर धाम स्टेशन रखने की मांग की जा रही है, इसी मांग को लेकर आज 31 जुलाई 2024 को प्रातः 11:00 बजे से बाबा बुद्धेश्वर महादेव धाम स्थित भगवान परशुराम मंदिर के प्रांगण में हस्ताक्षर अभियान शिविर लगाया गया।
बाबा बुद्धेश्वर धाम प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने समिति की ओर से विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के नेताओं को पत्र देकर उनसे स्टेशन के नाम परिवर्तन अभियान के समर्थन में माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का अनुरोध किया।
समिति के महासचिव डॉ. कुलभूषण शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हस्ताक्षर किए। क्षेत्रीय पार्षद धर्मेंद्र सिंह, अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासंघ के अध्यक्ष सुनील शुक्ला, मंदिर पुजारी रामू पुरी, सनातन धर्म फाउंडेशन से अजय तिवारी जी, पुजारी संघ के अध्यक्ष कुलदीप जी, आदेश शुक्ला सहित विभिन्न संगठनों के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया।
What's Your Reaction?