वरिष्ठ समाजसेवी रोहित अग्रवाल को किया गया सम्मानित
लखनऊ बंगीय नागरिक समाज ने रोहित अग्रवाल को सम्मानित किया।
लखनऊ। लखनऊ बंगीय नागरिक समाज ने रोहित अग्रवाल को सम्मानित किया। व्यापारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष एवं शराबबंदी के लिए विशेष रूप से कार्य करने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी को महानगर स्थित उनके आवास पर रवींद्र नाथ ठाकुर सम्मान से सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ समाजसेवी रोहित अग्रवाल ने लखनऊ बंगीय नागरिक समाज को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ के सौन्दर्यीकरण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने का आश्वासन दिया तथा रवीन्द्र उपवन में सुविधाएं बढ़ाने के बारे में भी चर्चा की। इस चर्चा में डीके पाल, आरएस निगम, एंथनी पी सिंह तथा कृष्णा नंद रॉय मौजूद थे।
वरिष्ठ समाजसेवी रोहित अग्रवाल के बगीचे में मां तुलसी का पौधा भी लगाया गया।
What's Your Reaction?