सामाजिक सौहार्द एवं बृक्षरोपण के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ पत्रकार एसोसिएशन का भण्डारा

विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने प्रसाद वितरण, वृक्षारोपण एवं स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जून 8, 2024 - 16:15
 0  20
सामाजिक सौहार्द एवं बृक्षरोपण के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ पत्रकार एसोसिएशन का भण्डारा
सामाजिक सौहार्द एवं बृक्षरोपण के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ पत्रकार एसोसिएशन का भण्डारा

लखनऊ। धार्मिक सौहार्द के प्रतीक एवं तहजीब के शहर लखनऊ में पत्रकार एसोसिएशन ने वर्षों से चली आ रही परम्परा एवं आस्था को कायम रखते हुए आपसी एकता, सौहार्द एवं निस्वार्थ जनसेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

आस्था के इस पर्व पर आयोजित ऐतिहासिक विशाल भोज में पत्रकारों के अलावा सभी धर्मों और वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया।

संस्कृति और भारतीयता से परिपूर्ण इस महोत्सव का उद्घाटन विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने भगवान हनुमान की स्तुति और प्रसाद वितरण कर किया।

महोत्सव के उद्घाटन के बाद उन्होंने परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया तथा पौधारोपण भी किया।

इस अवसर पर डॉ. आदर्श त्रिपाठी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।

उल्लेखनीय है कि यह भोज वर्ष 2005 से नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस भोज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम का कुशल संचालन एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता संजय गुप्ता ने किया।भंडारा।

इस अवसर पर संस्था के महासचिव अब्दुल वाहिद एवं सचिव जुबैर अहमद ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा, आस्था, प्रेम एवं उल्लास के साथ-साथ एक-दूसरे के प्रति निष्ठा एवं विश्वास भी बढ़ता है।

आयोजकों ने भंडारे में आए सभी अतिथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow