एकेटीयू में मनाया गया आविर्भाव दिवस
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का उद्घाटन दिवस बुधवार को मनाया गया
लखनऊ। इस अवसर पर आयोजित सेमिनार में बोलते हुए माननीय कुलपति प्रो जेपी पांडे ने विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा पर प्रकाश डाला।
विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में योगदान देने वाले पूर्व कुलपतियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि आज ही के दिन यह विश्वविद्यालय अस्तित्व में आया था।
उस समय विश्वविद्यालय को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा। एक ओर विश्वविद्यालय की पहचान स्थापित करनी थी तो दूसरी ओर संसाधन भी जुटाना था।
इन चुनौतियों से पार पाते हुए प्रथम कुलपति और उनके नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय को पहचान दिलाई। इसी क्रम में अन्य पूर्व कुलपतियों ने भी विश्वविद्यालय की प्रगति में अमूल्य योगदान दिया है। इसलिए हमें इसे आगे बढ़ाने में अपना योगदान देने के लिए संकल्पित होना होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय अधिनियम पर संक्षेप में प्रकाश डाला। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित में किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।
रंगोली बनाकर जागरूक किया-
प्राकट्य दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों की चार टीमों ने भाग लिया।
किसी ने अपनी रंगोली से मतदान के प्रति जागरूक किया तो किसी ने अपनी रंगोली से पर्यावरण के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की।इसमें छात्रा एकता मिश्रा, जागृति त्रिपाठी, निष्ठा सिंह और राहुल गुप्ता द्वारा बनाई गई रंगोली को प्रथम स्थान मिला।इन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा इस मौके पर परिसर में पौधे भी लगाए गए। माननीय कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे, रजिस्ट्रार श्रीमती रीना सिंह, वित्त अधिकारी श्री सुशील कुमार गुप्ता ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।
What's Your Reaction?