आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में वार्षिक उत्सव प्रज्ञान-2024
आर०आर० ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, लखनऊ के वार्षिकोत्सव प्रज्ञान-2024 के तीसरे दिन में क्रिकेट प्रतियोगिता
लखनऊ। एकेटीयू से संबद्ध बख्शी का तालाब स्थित आर०आर० ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, लखनऊ के वार्षिकोत्सव प्रज्ञान-2024 के तीसरे दिन में क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आर०आर० थंडर स्ट्राइकर बनाम आर०आर० गाँधी वारियर्स के बीच हुए मुकाबले में आर०आर० थंडर स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया I
आर०आर० थंडर स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 06 ओवर में 7 विकेट खोकर 68 रन बनाए। जवाब में आर०आर० गाँधी वारियर्स की टीम ने 5.3 ओवर में बिना विकेट खोये 69 रन बनाये I इस तरह आर०आर० गाँधी वारियर्स ने 10 विकेट से जीत हासिल की I
आर०आर० गाँधी वारियर्स की तरफ से प्रिंशू ने 28 रन बनाए व 4 विकेट लिए I प्रिंशू को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया I
What's Your Reaction?