वकील के साथ हुई मारपीट  को लेकर कमिश्नर से मिले वकील

फ़रवरी 16, 2024 - 22:03
 0  15
वकील के साथ हुई मारपीट  को लेकर कमिश्नर से मिले वकील
वकील के साथ हुई मारपीट  को लेकर कमिश्नर से मिले वकील

संजय शुक्ला

कानपुर - कानपुर घंटाघर चौराहे पर वकील के साथ मारपीट के संबंध में पं रवीन्द्र शर्मा अध्यक्ष द लायर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओ का एक प्रतिनिधिमंडल कल घंटाघर चौराहे पर अधिवक्ता बी के भारतिया से वाहन चालान के नाम पर होमगार्ड द्वारा अवैध वसूली को लेकर की गई मारपीट पर उधर से निकाल रहे अधिवक्ताओं के रुकने पर कई थानों की पुलिस आ गई और  मौके पर तमाम पुलिस बल की मौजूदगी में भरतिया जी की मोटरसाइकिल जिसके चालान को लेकर विवाद हुआ वो भी चोरी हो गई और चोरी की रिपोर्ट भी नही लिखी गई।   

साथ ही शहर भर के चौराहों पर होमगार्डो द्वारा अवैधानिक रूप  से वाहनों के फोटो खींच चालान के नाम अवैध वसूली की  जाती हैं और शहर बाहर की गाड़ियों को रोक कर भी वसूली होती हैं उसी क्रम में कल अधिवक्ता के साथ  अभद्रता और मारपीट की गई और उनकी गाड़ी भी चोरी करवा दी गई। इसपर तुरंत करवाही होनी चाहिए
 जिस पर पुलिस कमिश्नर ने तुरंत एफ आई आर का आदेश करते हुए आश्वासन दिया कि होमगार्डों को तत्काल प्रभाव से रोका जाता है कि वह वाहनों की ना तो फोटो खींचे ना चालान का प्रयास करें ।

शर्मा ने  बताया कि अधिवक्ताओं के सम्मान और सुरक्षा से किसी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा । इस दौरान विजय सागर अरविंद दीक्षित देश बंधु तिवारी नूर आलम ऋषभ मिश्रा युग अवस्थी नितिन पांडे आयुष शुक्ला श्री कांत मिश्र इंद्रेश मिश्रा शुजा अब्बास शिवम गंगवार प्रियम जोशी के के यादव आदि रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow