विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ
निर्मल सैनी माल, लखनऊ। क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां बाराही देवी मंदिर प्रांगण में चल रही नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन।
आपको बता दें कि विकासखंड माल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सस्पन के अटेर गांव स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां बाराही देवी मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का गुरुवार को भव्य भंडारे के साथ संपन्न हुआ।
यह धार्मिक अनुष्ठान बीते नौ अप्रैल को कलश यात्रा से शुरू हुआ था। यज्ञशाला में आचार्यों की देखरेख में मुख्य यजमान समेत अन्य लोग सुख,समृद्धि एवं शांती के लिए मां शतचंडी की अराधना करते हुए वैदिक मंत्रों के बीच आहुति देने में लगे हुए थे। पवित्र यज्ञ मंडप की नियमित रूप से परिक्रमा कर लोग अपने एवं परिजनों के कुशल कामना के लिए याचना करते रहे। गुरुवार को पूर्णाहुति होने के बाद यज्ञ समिति द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी। दोपहर से शुरू हुए भंडारा देर शाम तक चलता रहा। अंतिम दिन होने की वजह से सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी उमड़ी हुई थी। भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा।
What's Your Reaction?