Krishna Super Specialty Hospital डायलिसिस मरीजो का हुआ सम्मान     

कृष्णा सुपर स्पेस्लिटी हॉस्पिटल कानपुर में डायलिसिस मरीज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

अक्टूबर 7, 2023 - 18:04
 0  21
Krishna Super Specialty Hospital डायलिसिस मरीजो का हुआ सम्मान     
Krishna Super Specialty Hospital डायलिसिस मरीजो का हुआ सम्मान     

कानपुर उच्चस्तरीय डायलिसिस से लम्बी व खुशहाल जिन्दगी सम्भव है, इस तथ्य को सबित करते हुए।कृष्णा सुपर स्पेस्लिटी हॉस्पिटल कानपुर में डायलिसिस मरीज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में कृष्णा डायलिसिस करवा रहे 26 मरीजो को सम्मानित किया गया । सुपर स्पेस्लिटी हॉस्पिटल
अयोजक (डायरेक्टर गुर्दा रोग विशेषज्ञ) डा० डी०के० सिन्हा ने बताया कि ये डायलिसिस वीर 10 से 12 साल से एक हफ्ते में दो बार डायलिसिस करवाते हुये अपना सामान्य व खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे है । अभी तक विगत 12 वर्षों में कृष्णा सुपर स्पेस्लिटी हॉस्पिटल में 48000 डायलिसिस पूरी कर ली हैं और डायलिसिस के बाद अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं । और वह रोजाना 8 से 10 रोटी खा कर खुशहाल जीवन जी रहे हैं और अपना रोजगार करके अपना जीवन व्यतीत कर रहे है ।
सामान्यत गुर्दा फेल होने के बाद मरीजों का जीवन निराशा से भर जाता है, तथा जीवनकाल भी ज्यादा नही रह पाता डा० डी०क० सिन्हा  के अनुसार यदि मरीजों के रोग का सुचारु रूप से इलाज व अच्छी डायलिसिस व खान-पान का उचित ध्यान रखा जाये तो उनका जीवन काल लम्बा व खुशहाल किया जा सकता है ।
इस अवसर पर 10 साल व 12 साल से डायलिसिस करवा रहे मरीज श्रीमती सीमा मिश्रा, श्रीमती नीलम आनन्द,  रामचन्द्व  कृष्णनायण राममनोहर रिषभ कौशल तबवसुम खान महेश प्रताप सिंह, डी०पी० मिश्रा ने डायलिसिस पर अपने सुखद अनुभव व जीवन के विषय मे बताया । मुख्य अतिथि  सलिल विश्नोई  ने मरीजों के अच्छे इलाज के लिए अस्पताल को बधाई दी व उनको लम्बी आयु का आर्शीवाद दिया ।-
इस कार्यक्रम मे कृष्णा सुपर स्पेस्लिटी हॉस्पिटल के चैयरमैन राघवेन्द्र गंगे वाइस चैयरमैन  वैभव गर्ग, निदेशक  एश्वर्य गर्ग,व( सेवा निर्वत डी०आई०जी०),  रतन श्रीवास्तव ने मरीजो का उपहार देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में एम०एस० डा०पी०के० मेहरोत्रा सी०ए०औ श योगेन्द्र राउत यूनिट हेड  धीरज उपाध्याय डायलिसिस प्रमुख  रवि साहू मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow