पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 लाख 69 हजार रुपए नकद, कार व पिस्टल बरामद की

लूट के मामले में आरोपी पत्रकार का बेटा पुलिस मुठभेड़ में घायल

जून 13, 2024 - 11:50
 0  42
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 लाख 69 हजार रुपए नकद, कार व पिस्टल बरामद की
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 लाख 69 हजार रुपए नकद, कार व पिस्टल बरामद की

उतार प्रदेश। सैनी थाना क्षेत्र के नगिया माई गांव के पास 10 जून की शाम बाइक सवार स्टांप विक्रेता केशव प्रसाद मालवीय पुत्र स्वर्गीय पुरुषोत्तम मालवीय निवासी ग्राम रामसहायपुर, थाना मोहब्बतपुर पइंसा से कार सवार बदमाशों ने पांच लाख रुपये से अधिक की लूट की थी।

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने पांच टीमें गठित कर लूट की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करने के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई और लूट की घटना में शामिल लोगों को लूटे गए रुपयों के साथ पकड़ने में जुट गई।

इसी क्रम में मंगलवार की रात पुलिस मधवा माई गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान उसी स्थान से आ रही एक मारुति 800 पुलिस को देखकर थोड़ी दूर पर रुकी और चालक ने गाड़ी की लाइट बंद कर दी और धीरे-धीरे पीछे करने लगा।

शक होने पर पुलिस ने टार्च की रोशनी देकर कार को रुकवाया और उसमें बैठे तीन लोगों को बाहर निकालकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम मोहम्मद समीर पुत्र शमशाद निवासी गांव समदा थाना मीरपुर बताया।

तलाशी लेने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 1,95,000 रुपये नकद, दो 315 बोर पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए।

लूट से सम्बन्धित शेष धनराशि के बारे में पूछने पर अभियुक्त समीर ने बताया कि धनराशि ग्राम भड़ेहरी के पास जंगल में छिपाई गई है।

अभियुक्त के बताने पर पुलिस अभियुक्त को लेकर भड़ेहरी गांव पहुंची, जहां अभियुक्त बांस के जंगल में आगे चलकर नीचे झुककर गड्ढे में छिपाए गए थैले को उठा लिया तथा थैले में पहले से रखे लोडेड अवैध असलहे को निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

आरोपी रुपयों से भरा बैग लेकर भागने लगा, जिस पर पुलिस टीम ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन आरोपी ने भागते समय पुलिस पर फायरिंग करने का प्रयास किया।

इस पर पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे आरोपी समीर घायल होकर जमीन पर गिर गया।

पुलिस ने नजदीक जाकर देखा तो उसके दाहिने पैर से खून बह रहा था।पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया।

पुलिस ने उसके पास से एक 315 बोर तमंचा, एक कारतूस व खोखा, 1,74,000 रुपये नकद कुल 3,69,000 रुपये बरामद किए।

लूट की घटना में शामिल आरोपी समीर आलम एक प्रतिष्ठित पत्रकार का बेटा बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक उसका आपराधिक इतिहास मंझनपुर थाने में मुकदमा संख्या 85/19 धारा 147/323/504, मंझनपुर थाने में मुकदमा संख्या 32/23 धारा 354/354डी, 323/341 506 व 3(1)एस/3(2)5ए एससी/एसटी/मंझनपुर थाने में मुकदमा संख्या 424/22 धारा 323/504/504/384/308, मंझनपुर थाने में मुकदमा संख्या 561/22 धारा 323/504/506/341 308 के तहत दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक सिद्धार्थ सिंह, प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, मनोज कुमार यादव, हेड कांस्टेबल विजय कुमार सिंह, सरताज अहमद, मनीष कुमार, विवेक कुमार यादव, अजय यादव, विनय कुमार, मोहित कुमार, प्रभारी निरीक्षक सैनी जयचंद कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह, अजय कुमार, संदीप कुमार, पंकज कुमार, प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर संतोष कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक हनुमान प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, मोहम्मद आरिफ, कांस्टेबल अंशु यादव, कांस्टेबल अमित कुमार ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow