कानपुर के वैभव इंडियन आइडल सीजन 14 मे मचाएंगे धमाल
संजय शुक्ला
कानपुर अपनी सुरीली आवाज से जादू से धमाल मचा रहे सिंगर वैभव अब फाईनल में पहुंच चुके हैं जिनको बालीवुड के कई सिंगरो के साथ साथ पूरी भारत की जनता से बेहद प्यार दिया है सोनी टीवी का सबसे प्रसिद्ध सीरियल इंडियन आइडल सीजन 14 का अब फाईनल मुकाबला होना है जिसमें कानपुर के वैभव उर्फ छोटे बाबू फाइनल में पहुंच गए हैं वैभव सीजन 14 के विनर बने इसके लिए उनके पिता ने कानपुर के साथ साथ पूरी भारत की जनता से अपील करी है
रविवार को एक कार्यक्रम के माध्यम से इन्डियन आईडल के कंटेस्टेंट कानपुर के निवासी वैभव के पिता विष्णु गुप्ता ने कहा कि वैभव को भारत की जनता ने फाइनल तक पहुंचा दिया है और विनर बनाने के लिए वोटिंग अब कुछ घंटों ही खुली है उन्होंने सभी से अपील करी है कि 25 फरवरी रविवार से 26 फरवरी सोमवार रात 8 बजे तक ही वोटिंग लाईन खुली है जिसमें सोनी लिव एप्लीकेशन के माध्यम से वैभव को अधिक से अधिक वोट करके विनर बनाये ताकि कांनपुर का नाम एक बार फिर से रोशन हो सके।
What's Your Reaction?