Kanpur - जुलूस में भारी भीड़ जुटाकर नवीन पंडित ने विरोधियों को दिखाया दम
संजय शुक्ला नगर निकाय चुनाव की तय तारीख 11मई 2023 जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है। शहर मे माहौल भी चुनावी होता जा रहा है। उम्मीदवारों ने जीत के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया है।गुरुवार को गोबिन्द नगर उत्तर के भाजपा उम्मीदवार नवीन पंडित ने जनसंपर्क कार्यक्रम में भीड़ जुटाकर विरोधी खेमें मे खलबली मचा दी।

गुरुवार शाम को वैसे तो पार्षद उम्मीदवार नवीन पंडित का साधारण जनसंपर्क कार्यक्रम तय हुआ था परन्तु नवीन की लोकप्रियता एवं जुझारू छवि के परिणामस्वरूप भारी संख्या में लोग पहुच गए।जनसंपर्क कार्यक्रम ने एक भारीभरकम जुलूस का रूप ले लिया। जुलूस में उत्साहित युवा स्वयं ही ढोल-बाजे लेकर पहुंच गए।महिलाए भी काफी बडी तादाद में जुलूस का हिस्सा बनी।
जुलूस सीटीआई से शूरु होकर परमपुरवा के आगे समाप्त हुआ।जुलूस में पैदल ही चल रहे पार्षद प्रत्याशी नवीन पंडित का जगह जगह लोगों ने माला पहनाकर जबर्दस्त स्वागत किया।पूरे रास्ते भर ढोल बाजे की थाप पर जय श्रीराम के नारे गगन मे गुंजते रहे।भाजपाई झंडों से पूरा गोबिन्द नगर क्षेत्र भाजपामय लग रहा था।परमपुरवा के आगे मुस्लिम बहुल इलाके में बुर्कानशीन महिलाए हाथो मे माला लिए नवीन पंडित का स्वागत करने को दौड पडी। मुस्लिम युवाओं एवं बुजुर्गों ने गले लगाकर व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।और देखते ही देखते भाजपाई झंडों से सारा क्षेत्र भगवामय हो गया।
नवीन पंडित के इस साधारण से जनसंपर्क मे उमडी लोगों की भीड़ ने विपक्षी खेमे में हलचल मचा दी है। जनसंपर्क में प्रमुख रूप से अरूण कुमार बाजपेयी, प्रकाश वीर आर्य,अनुभव मिश्रा, जसपाल भगत, राजेश बाजपेयी(एडवोकेट) विपुल त्रिवेदी, राजीव शुक्ला, नीतू सिंह सेंगर, रोहित शुक्ला आदि रहे।