सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने महारुद्राभिषेक के साथ विशाल भोज का आयोजन किया
सावन के पवित्र महीने के अवसर पर शहर भर के मंदिर और शिवालय बोल बम के नारे से गूंज रहे हैं।सावन के पवित्र महीने के अवसर पर शहर भर के मंदिर और शिवालय बोल बम के नारे से गूंज रहे हैं।

कानपुर। नगर के लोगों के सुख-दुख में सदैव साथ देने वाले नगर के वरिष्ठ समाज के मुरारी लाल अग्रवाल ने अपने हर्ष नगर स्थित निवास पर बने मंदिर प्रांगण में 1008 मंत्रों के साथ महारुद्राभिषेक के साथ विशाल भोज का आयोजन किया।
सुबह से ही महारुद्राभिषेक पूजन के साथ हजारों लोगों ने भोज का प्रसाद ग्रहण किया।
शाम को भगवान के अनेक रूपों की झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिसमें सैकड़ों लोग देर रात तक मधुर भजन संगीत के साथ झांकियों का आनंद लेते रहे।
सेठ मुरारी लाल ने 21 से अधिक कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार देकर आशीर्वाद दिया।इस दौरान आने-जाने वाले लोगों ने रुककर भोज व झांकियों का आनंद लिया।
What's Your Reaction?






