सेंट थॉमस स्कूल में अग्निवीर वायु पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

2 अगस्त को सेंट थॉमस स्कूल, किदवई नगर, कानपुर के सभागार में अग्निवीर वायु पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

अगस्त 2, 2024 - 16:23
 0  15
सेंट थॉमस स्कूल में अग्निवीर वायु पर कार्यशाला का आयोजन किया गया
सेंट थॉमस स्कूल में अग्निवीर वायु पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

कानपुर। वायु सेना चयन केन्द्र, वायु सेना स्टेशन चकेरी एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय वायु सेना की अग्निपथ योजना के अन्तर्गत अग्निवीर वायु के सम्बन्ध में 2 अगस्त को सेंट थॉमस स्कूल, किदवई नगर, कानपुर के सभागार में अग्निवीर वायु पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इसमें कक्षा 10 से 12 तक के विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई तथा इस संबंध में प्रश्न उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विंग कमांडर ए गुणशेखर ने विशेष रूप से विद्यार्थियों के साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

इस अवसर पर सेवायोजन विभाग के अधिकारीगण तथा वायुसेना के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य पूज्य फादर थॉमस कुमार ने आभार व्यक्त किया। विद्यालय की कैप्टन कामाक्षी मेहरोत्रा ​​ने भी बच्चों की ओर से आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow