कानपुर दक्षिण में तक्षशिला इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज संस्थान का शुभारंभ
कानपुर तक्षशिला इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज का उद्घाटन राज बहादुर सिंह चंदेल ने किया।
कानपुर। कानपुर तक्षशिला इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज का उद्घाटन राज बहादुर सिंह चंदेल ने कानपुर दक्षिण के न्यू आजाद नगर में सैनिक चौराहा ललतेश्वर मंदिर के पास फीता काटकर किया।
इससे पूर्व इस उद्घाटन अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि एमएलसी विधायक राज बहादुर चंदेल का संस्थान के निदेशक मनोज कुमार शुक्ला द्वारा पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चंदेल ने अपने संबोधन में कहा कि कानपुर दक्षिण आज भी शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है, यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग आधार साबित होगा।
संस्थान के प्रबंधक पूर्व प्रत्याशी एवं समाजसेवी मनोज शुक्ला ने भी अपने संबोधन में कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सभी को समान शिक्षा देना है न कि पैसा कमाना, इसलिए यह संस्थान गरीब एवं असहाय छात्रों के लिए सदैव खुला रहेगा।
इस उद्घाटन अवसर पर हमने शहरवासियों और क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे एक बार हमारे व्यावसायिक अध्ययन संस्थान में आएं और डेमो के तौर पर शामिल हों।
इस अवसर पर केके मिश्रा, सुनील बाजपेयी, कमलाकांत मिश्रा, अनिल शुक्ला, विनय पांडेय आदि समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं शिक्षक उपस्थित थे।
What's Your Reaction?