सतगुरु स्वामी टेऊंराम जी की 138वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

जुलाई 12, 2024 - 10:06
 0  17
सतगुरु स्वामी टेऊंराम जी की 138वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
सतगुरु स्वामी टेऊंराम जी की 138वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

कानपुर। कानपुर श्री प्रेम प्रकाश मंडल के आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊंराम जी महाराज जी के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर संकीर्तन प्रभात फेरी प्रातः 6 बजे से श्री प्रेम प्रकाश आश्रम, कौशलपुरी से प्रारम्भ होकर गुमटी मार्केट, सनातन धर्म मंदिर वाली गली, ओम नगर, दर्शनपुरवा, गुरुनानक धर्मशाला वाली गली, नजीराबाद थाने से होते हुए आश्रम पर पहुंची।

जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने अपनी दुकानों व घरों के बाहर पाखार व प्रसाद चढ़ाकर प्रभात फेरी का स्वागत किया।इसके बाद सिंधी समाज के लोगों ने आश्रम में जोड़ों के साथ हवन में भाग लिया और पूर्ण आहुति दी।

हवन के पश्चात श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ पाठ साहिब एवं श्रीमद्भागवत गीता के पाठ का भोग लगाकर समापन किया गया तथा स्वामी टेऊंराम जी की आरती की गई तथा चालीसा का पाठ किया गया तथा सभी गुरुओं की बड़े उत्साह के साथ पूजा की गई।

प्रेम प्रकाश मंडली ने राज्य के सभी संतों को आश्रम में आमंत्रित कर ब्राह्मण भोज को सफल बनाया।

शाम के समय सतगुरु स्वामी टेऊंराम जी की दिव्य झांकी ऐसी दिखी मानो वे बर्फीले पहाड़ों के बीच साईं भजन गा रहे हों। स्वामी जी का जन्मदिवस 138 दीप जलाकर मनाया गया। साथ ही 138 दम्पतियों ने सामूहिक रूप से ब्रह्मदर्शिनी का पाठ किया तथा बुजुर्गों का सम्मान भी किया गया।

प्रेम प्रकाश आश्रम कानपुर में पधारे संत श्री भोला राम जी ने अपने प्रवचन में बताया कि स्वामी जी की माता कृष्णादेवी ने 40 दिन तक उपवास रखा था और फिर 41वें दिन भगवान शंकर ने प्रकट होकर कहा कि मैं स्वयं स्वामी टेऊंराम जी के रूप में तुम्हारे यहां जन्म लूंगा, इसीलिए स्वामी टेऊंराम को भगवान शंकर जी का रूप माना जाता है।

अंत में सभी भक्तों ने बधाई गीत गाकर नृत्य किया तथा केक काटकर जन्मदिन मनाया।इस अवसर पर प्रेम प्रकाश आश्रम की महिला मंडली एवं पुरुष मंडली के अनेक लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow