पुलिस कमिश्नर को वकीलों पर जानलेवा हमले रोकने चाहिए
अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष ने पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से कहा कि वकीलों और अधिवक्ता परिवारों पर लगातार हमले हो रहे हैं
कानपुर। कानपुर अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची जहां संघर्ष समिति के संयोजक एवं लायर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पंडित रविन्द्र शर्मा ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को बताया कि वकीलों और अधिवक्ता परिवारों पर लगातार हमले हो रहे हैं।
4 तारीख को कल्याणपुर थाना क्षेत्र में आयुष्मान दीक्षित पर हमला कर लूटपाट की गई, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। कुछ दिन पहले नवाबगंज में अधिवक्ता और उनके परिवार पर हमला हुआ था, चमनगंज में अधिवक्ताओं पर सामूहिक हमला किया गया था।
एक ओर हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से अधिवक्ताओं पर हमले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अधिवक्ताओं के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखी जा रही है।
पुलिस आयुक्त ने ज्ञापन प्राप्त किया और कहा कि हम सभी मामलों की जांच करेंगे तथा वकीलों सहित किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भानु द्विवेदी, संजीव कपूर, अतुल सिंह, शैलेश त्रिवेदी, राकेश सिद्धार्थ श्याम द्विवेदी, तौहीद राजुल श्रीवास्तव, सत्यम शुक्ला, नूर आलम, इंद्रेश मिश्रा, प्रियम जोशी, के.के. यादव आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?